Begin typing your search above and press return to search.

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया: पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी... पांच प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, इतने रुपये का होगा लाभ

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया: पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी... पांच प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, इतने रुपये का होगा लाभ
X
By NPG News

भोपाल 14 दिसम्बर 2021। मध्यप्रदेश में पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स को अब 17 प्रतिशत महंगाई राहत राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ अक्टूबर से मिलेगा। इससे पेंशनर को न्यूनतम साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा। हालांकि, अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर की महंगाई राहत में तीन प्रतिशत का अंतर आ गया है।

प्रदेश के पेंशनर्स को एक अक्टूबर 2021 से छठवें वेतनमान के तहत 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता जोड़ा जाएगा, जबकि 7वें वेतनमान वालों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। अब प्रदेश में छठवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता 164 प्रतिशत और 7वें वेतनमान वालों के लिए 17 प्रतिशत हो गया है।

इससे पहले अक्टूबर में भी राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब सात लाख अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था, उस समय 8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया था और इसका लाभ अक्टूबर से दिया लेकिन पेंशनर का मामला अटका हुआ था।

बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई राहत में पांच प्रतिशत की वृद्धि की थी।शिवराज सरकार ने भी महंगाई भत्ते में अक्टूबर 2021 में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी।

Next Story