Begin typing your search above and press return to search.

BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी: अब Jio- Airtel का टूटेगा रिकॉर्ड, भारत में जल्द 4G सर्विस होगी उपलब्ध

BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी: अब Jio- Airtel का टूटेगा रिकॉर्ड, भारत में जल्द 4G सर्विस होगी उपलब्ध
X
By NPG News

नईदिल्ली 17 जून 2022 I सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) बहुत जल्द ही 4G लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल कंपनी अब भारत में 4 जी नेटवर्क को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें की BSNL अपनी 5g सर्विसेज साल 2023 से शुरू करने वाला है. इस साल के अंत तक हमे BSNL का 4g सर्विस देखने को मिल जायेगा.

दरअसल, बीएसएनएल अगस्त 2022 तक 4जी नेटवर्क को भारत में लॉन्च करने वाली है। बीएसएनएल अच्छी गुणवत्ता वाले 4जी नेटवर्क और फिर भविष्य में 5जी लॉन्च के साथ इसे काफी तेजी से बदल सकता है। बीएसएनएल सबसे पहले अपना 4जी नेटवर्क पुणे, महाराष्ट्र और केरल जैसी जगहों पर लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक, इस साल 15 अगस्त 2022 से 4g सर्विसे शुरू कर दी जाएगी. वहीं 5g की बात करें तो इसकी भी शुरुआत 2023 के अगस्त या सितम्बर तक हो जानी चाहिए.

Next Story