Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में गांधीजी के सपनों के भारत के अनुरुप गुड इनिशियेटिव लिया जा रहा-राहुल

छत्तीसगढ़ में गांधीजी के सपनों के भारत के अनुरुप गुड इनिशियेटिव लिया जा रहा-राहुल
X
By NPG News

रायपुर, 3 फरवरी 2022। राहुल गांधी ने आज गांधी दर्शन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार गुड इनिशियेटिव ले रही है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए गांधीजी एक व्यक्ति नहीं, एक तपस्वी थे। तपस्या बहुत लोग करते हैं मगर उनकी तपस्या में उन्होने सच्चाई जोड़ दी। उनकी जिंदगी में सच्चाई के रास्ते से तपस्या कभी हटी नहीं। तपस्वी का पूजा करने से तपस्वी का अपमान होता है। तपस्वी चाहता है मेरी पूजा और मेरे नाम की पूजा नहीं, जिस रास्ते पर मैं चला, उस रास्ते पर चलो। अगर उन्होंने जो कहा और किया, उसे मैं करने तैयार नहीं तो कोई मतलब नहीं। ऐसे में मैं अगर उनके सम्मान मे झुकता हूं तो उनका अपमान हुआ। नरेंद्र मोदी जी भी इसी तरह करते हैं। नाम लेते हैं, मत्था टेकते हैं मगर उनके रास्ते पर चलते नहीं। राहुल ने कहा कि जिनके सामने ये मत्था टेकते हैं, वे तपस्वी थे।

एक हिन्दू होता है और एक हिन्दुत्ववादी होता है। हिन्दू सच्चाई के रास्ते पर चलने की कोशिश करता है। उसके भीतर अच्छी भावना। हिन्दुत्ववादी जो तपस्वी के सामने पूजा करते हैं और जो रास्ता हमारे महापुरुषों ने दिखाया उसका ये मजाक उड़ाते हैं। समय की कमी के चलते मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने संक्षिप्त भाषण दिया. कार्यक्रम पर एडवाइजर टू सीएम प्रदीप शर्मा ने प्रकाश डाला। स्वागत भाषण मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिया और मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आभार प्रदर्शन किया।

Next Story