नये साल में बकरी चोरी: इधर चल रही थी पार्टी, उधर हो गई 25 बकरियां चोरी... थाने में मामला दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

बिलासपुर/1 जनवरी 2021- न्यायधानी बिलासपुर मे चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जहां नववर्ष की स्वागत की रात्रि किसान की 25 बकरियां चोरी हो गयी। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई में कृषक शिवकुमार पाल ने 25 बकरियां पाल रखी थी। उनकी बकरियां घर मे बने कोठे में रहती थीं। कल रात भोजन करने के बाद किसान शिवकुमार पाल सो गए। जब देर रात उनकी नींद खुली तो उन्होंने कोठे का ताला टूटा । जिससे उनके होश उड़ गए और उन्होंने अंदर देखा तो कोठे में रखी 25 बकरियां गायब मिलीं।
किसान ने ईसकी शिकायत पुलिस में की। जिस पर सकरी पुलिस ने धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गई हैं। इस सम्बंध में किसान ने बताया कि बकरियों की चोरी से उन्हें 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैं।
