घर पर फ्री मंगाएं पौधे: पौधे लगाने के शौकीन हैं तो मोबाइल नंबर 7587011614 पर वाट्सएप करें... इन किस्मों के पौधे मिलेंगे
‘तुंहर पौधा तुंहर द्वार’: वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने हरियाली प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
रायपुर। पौधे लगाने के शौकीन हैं और आप फलदार, फूलदार पौधे घर पर मंगा सकते हैं। 24 से 48 घंटे के भीतर ये पौधे आपको घर पर मिलेंगे। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 7587011614 पर वाट्सएप करना है। हालांकि यह सुविधा रायपुर नगर निगम सीमा के लिए है। रायपुर जिले या बाकी जिलों में वन विभाग की ओर से निशुल्क पौधे दिए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग की नर्सरी में जा सकते हैं। संस्थाओं को ज्यादा संख्या में भी निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को 'तुंहर पौधा तुंहर द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने शंकरनगर स्थित अपने निवास से वन विभाग की हरियाली प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन्हीं वाहनों के जरिए वन विभाग की टीम वाट्सएप पर पौधे पहुंचाकर देगी। इस दौरान पीसीसीएफ व वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला, एपीसीसी जेएस म्हस्के, रायपुर सीसीएफ जेआर नायक और डीएफओ विश्वेश झा आदि मौजूद थे।
23 किस्मों के पौधे मिलेंगे घर पर
डीएफओ विश्वेश झा ने बताया कि लोगों को रायपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत घर पहुंचाकर 23 किस्मों के पौधे दिए जाएंगे। इसमें सीताफल, अमरूद, आम, जामुन, इमली, नीबू जैसे फलदार पौधों के अलावा अमलतास, कचनार व गुलमोहर जैसे फूलदार पौधे शामिल हैं। इसके अलावा पपीता, मुनगा, आंवला, अर्जुन जैसे पौधे भी शामिल हैं। डीएफओ ने बताया कि अब तक एक लाख से ज्यादा पौधों की मांग आ चुकी है। इनमें सेना, सीआरपीएफ, रेलवे के साथ-साथ कई संस्था व एनजीओ आदि की ओर से पौधे की मांग की गई है। जहां बड़े कैम्पस या जमीन उपलब्ध हैं, उन्हें 300-400 पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा नर्सरियों में उपलब्ध दूसरी किस्म के पौधों की मांग करने पर वे भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
नर्सरियों में 3.12 करोड़ से ज्यादा पौधे
राज्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए वन विभाग की 257 नर्सरियों में 3 करोड़ 12 लाख से अधिक पौधे वर्तमान में उपलब्ध हैं। 01 जुलाई को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 'तंुहर पौधा तुंहर द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी वन मंडलों में चालू वर्ष के दौरान पौध वितरण का शुभारंभ किया गया। इस तारतम्य में वन मंडल बस्तर अंतर्गत उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, वन मंडल रायगढ़ अंतर्गत विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल और दुर्ग में विधायक अरूण वोरा तथा जिला पंचायत शामिनी यादव व महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल द्वारा निःशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ किया गया। इसी तरह दंतेवाड़ा वन मंडल अंतर्गत विधायक देवती कर्मा, सुकमा वन मंडल अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और बीजापुर वन मंडल अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम द्वारा निःशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ किया गया।