गैस सिलेंडर सस्ता: एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम हुए कम, लोगों को मिला नवरात्र का तोहफा, चेक करें अपने शहर का आज का भाव
NPG डेस्क: नवरात्र पर लोगों को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम वजन) 1 अक्टूबर से 25 से 36 रुपये सस्ता हो गया है. एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज एक अक्टूबर से लागू हो गए हैं. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है.
तेल कंपनियों के इस फैसले से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई ऐसे महत्वपूर्ण शहर जहां वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत गिर गई है. देश के महानगरों के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम घट गए है. इस त्योहार के सीजन में यह कई लोगों के लिए उपहार की तरह साबित हो रहा है. इस फैसले से दिल्ली में सिलिंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये और चेन्नई में 35.5 रुपये सस्ता हो जाएंगे.
19 किलो का सिलेंडर, जिसकी कीमत पहले 1,885 रुपये थी, अब दिल्ली में 1,859.5 रुपये में उपलब्ध होगा. मुंबई में इसकी कीमत 1,844 रुपये के बजाय 1,811.5 रुपये और चेन्नई में 2,045 रुपये के बजाय 2,009.5 रुपये होगी. कोलकाता में इसकी कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये होगी. इसके अलावा घरेलू एलपीजी के लिए उतनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी.
इस तरह लगातार छठे महीने कमर्शियल सिलेंडर (17 KG) के दाम में कमी की गई है. इसी साल मई में इस सिलेंडर की कीमत 2354 रुपए तक पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद से दाम लगातार घट रहे हैं.
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा.
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था.
वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1811.5 रुपये में मिलेगा.
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये में मिलेगा. इससे पहले 2045 रुपये में मिल रहा था.