नईदिल्ली। जून के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 83 रुपये की कटौती की है। 19 किलों के लिए अब 1773 रुपए देने होंगे।
इससे पहले 1 मई को भी व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 172 रुपए कम की गई थी। गौरतलब है कि हर माह कंपनियां पहली तारीख को कीमत की समीक्षा करते हुए इसमें बदलाव करती हैं।
आज सुबह पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिये हैं। कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो गया है। यानी अब कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1773 रुपये है। 1 मई 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमत 103 रुपये थी।
मालूम हो कि तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में एक मार्च को परिवर्तन किया गया था। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
राजस्थान के उदयपुर में यह कीमत 1134.50 रुपए हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में यह सिलेंडर 85 रुपए सस्ता होकर अब 1960.50 रुपए से 1875.50 रुपए में मिलेगा। मुंबई में यह 1808.5 रुपए प्रति सिलेंडर से 83.50 रुपए सस्ता होकर 1725 रुपए में मिलेगा। चेन्नई में2021.50 रुपए से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपए पर मिलेगा। नई दिल्ली में इसकी कीमत अब 1773 रुपए हो गई है।