Begin typing your search above and press return to search.

गैस सिलेंडर के दाम हुए कम: 115 रुपये कम हुए LPG सिलिन्डर के दाम, केंद्र सरकार ने दी राहत...

गैस सिलेंडर के दाम हुए कम: 115 रुपये कम हुए LPG सिलिन्डर के दाम, केंद्र सरकार ने दी राहत...
X
By NPG News

NPG डेस्क। दिवाली के बाद सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। ये कटौती कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई है। फिलहाल, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें कि LPG कमर्शियल सिलिन्डर के दाम में 115.50 रुपये कम किए गए है। आज यानि मंगलवार से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलिन्डर के दाम में किसी तरह की फेरबदल नहीं की गयी है।

जानकारी हो कि घरेलू एलपीजी गैस सिलिन्डर के दाम बीते 6 जुलाई, 2022 से स्थिर है और कोई बदलाव नहीं किए गए है। इसी के साथ जहां केंद्र ने कमर्शियल गैस सिलिन्डर के दाम में जनता को जहां एक ओर राहत दी है वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी बदलाव किए गए है। पेट्रोल की कीमतों में होने वाले 40 पैसे की कमी वाले फैसले को वापस ले लिया गया है। इससे अब जहां जनता को पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर गया है।

सरकारी तेल कंपनियां जुलाई से ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार कटौती कर रही हैं और यह लगातार पांचवां महीना है जब इसके रेट नीचे आए हैं। ताजा कटौती के बाद राजधानी दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,744 रुपये हो गई है. इसके अलावा मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,696 रुपये, कोलकाता में 1,846 रुपये और चेन्‍नई में 1,893 रुपये पहुंच गया है।


Next Story