Begin typing your search above and press return to search.

गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा: आम आदमी को झटका, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने रुपये बढ़े...

गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा: आम आदमी को झटका, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने रुपये बढ़े...
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 मई 2022. एक बार फिर महंगाई की मार रसोई पर पड़ी है. घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी शनिवार को की गई है. इस तरह घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1000 को पार कर गया है.

इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो चुका है. मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं पिछले सप्ताह कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी.

गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में इसका दाम बढ़कर 949.50 रुपये पर पहुंच गया था. बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में जो बढ़ोतरी शुरू हुई थी, उसी क्रम में बीती 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं, इस महीने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी.

5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.


Next Story