CG- दर्दनाक एक्सीडेंट: एक बाइक में सवार होकर युवती सहित 3 दोस्त लौट रहे थे घर, पिकअप से हुई भिड़न्त, दो की जलकर मौत, दो घायल...

गरियाबंद। आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक युवती सहित 2 घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पीपरछेड़ी मदनपुर निवासी करन ध्रुव महिला मित्र 19 साल के साथ शादी समारोह में शामिल होने पांडुका गया हुआ था। दोनों आज सुबह राजिम निवासी अपने दोस्त देवनारायण यादव (23वर्ष) के साथ एक ही बाइक से पीपरछेड़ी लौट रहे थे। इस दौरान पांडुका मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से उनकी जबरदस्त भिड़न्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक में अचानक तेज आग लग गई और बाइक में बैठे दोनों युवक भी बुरी तरह से जल गए। वहीं बाइक में बैठी लड़की उछलकर जमीन में जा गिरी। साथ ही पिकअप चालक को भी इस घटना में चोट लगी।
इधर इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी पीड़ितों जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
फिलहाल मृतकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की जांच पांडुका पुलिस के द्वारा की जा रही है।
