गलती से खाते में आ गए 11,677 करोड़, फिर कुछ घंटे में युवक ने कमा लिए पांच लाख रुपये, जानिए हैरान कर देने वाले इस मामले को
नई दिल्ली। एक शेयर कारोबारी के अकाउंट में गलती से 11,677 करोड़ रुपये आ गए। इतनी बड़ी रकम देखकर किसी के भी हाथपैर फूल सकते हैं। लेकिन उसने धैर्य रख दिमाग से काम लिया। ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद से सामने आया है। यहां एक शख्स रमेश सागर के डीमैट खाते में अचानक कुछ घंटों के लिए 11,677 करोड़ रुपये आ गए। लेकिन इस दौरान शेयर कारोबारी ने पांच लाख रुपये की कमाई कर ली। उसने इसमें से दो करोड़ रुपये शेयर मार्केट में निवेश कर दिए। कुछ ही घंटे में उसे इस निवेश पर 5.64 लाख रुपये का फायदा हो गया।
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट खाते में 11,677 करोड़ रुपये जमा हो गए। इसके बाद कारोबारी ने दो करोड़ रुपये का शेयर बाजार में लगा दिया। इस पर उसे 5 लाख रुपये मुनाफा हुआ। इसके बाद उसी रात उसने बैंक को राशि वापस भी कर दी। सागर कहते हैं, 'मैंने अकाउंट में जमा हुए पैसे में से लगभग 2 करोड़ रुपये बैंक निफ्टी कॉल-पुट में कारोबार किया। उस समय रुपए शेयर बाजार में निवेश करते समय मैंने एक बार नुकसान के बारे में सोचा था। लेकिन मुझे शेयर बाजार के बारे में जानकारी थी। इसलिए मुझे ज्यादा डर नहीं लगा।'
IANS की रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर कोटक सिक्योरिटीज से बात करने की कोशिश की गई तो विशेष टिप्पणी से इनकार कर दिया। क्योंकि निवेशकों के पैन कार्ड या उनकी डीमैट खाता संख्या को वेरीफाई नहीं किया जा सकता है और न ही बैंक इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी कर सकता है।