G–20 SUMMIT: राजघाट में जी-20 नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि, भारत ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता, अगला समिट जुलाई में आयोजित होगा ब्राजील में
नई दिल्ली। जी 20 समिट के दूसरे दिन आज सुबह जी 20 नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजघाट पर पहुंचे और वहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सारा देश आज बापू के बताए सिद्धांतों पर चल रहा है। जी 20 की शुरुआत होने के साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के प्रधानमंत्री लूला डा सिल्वा को जी 20 की अध्यक्षता सौंप दी है। इसका सीधा सा अर्थ है कि अब जी-20 का अगला सम्मेलन ब्राजील में होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं भी दी है।
आज सुबह ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यहां ऋषि सुनक व उनकी पत्नी ने मंदिर में आरती कर पूजा की। ऋषि सुनक के हाथों में राखियां भी देखी गई।
जी 20 में प्रधानमंत्री का उदबोधन भी हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ग्लोबल फैमिली को हकीकत बनते देख रहे हैं देश के हित ही नहीं हृदय भी जुड़ रहे है। मानव हित में चंद्रयान का डाटा शेयर किया जा रहा है। जीडीपी नहीं मानव केंद्रित विजन पर हम फोकस कर रहे हैं। भारत मानव हित में सबसे पहले सोचता है। G20 आशावादी प्रयासों की ओर एक कदम है।
जी-20 देश के सदस्य बारी बारी इसकी अध्यक्षता करते है। पिछले साल इंडोनेशिया ने अध्यक्षता की थी। इस साल भारत कर रहा है। अब अगला नंबर ब्राजील का है। ऐसे में इस जी-20 समिट के बाद ये अध्यक्षता ट्रांसफर हो जाएगी और ब्राजील के पास चली जाएगी. ब्राजील के पास एक साल तक प्रेजिडेंसी रहेगी और अगले साल 12-14 जुलाई को ब्राजील में जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा।