जालसाज एकाउंटेंट, मालिक से धोखाधड़ी कर एकाउंटेंट ने 2 करोड़ से ज्यादा की रकम कर दी पत्नी के खातों में ट्रांसफर, FIR दर्ज...
रायपुर 10 जून 2022। राजधानी के एक फार्म के एकाउंटेंट ने फार्म के खातों से 2 करोड़ से ज्यादा की रकम अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया। इस मामले में फार्म के मालिक ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है।पुलिस 420, 408 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरसअल ये पूरा मामला जोरा स्थित एलएलपी फार्म कार्यालय का है। फार्म के मालिक सुनील कुमार अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके फार्म में विकास सिंह परिहार एकाउंटेंट है, उसने 1 जनवरी 2019 से 15 मई 2022 तक धोखाधड़ी कर कंपनी के खातों से अपनी पत्नी और परिजनों के एकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख 69342 रुपये ट्रांसफर कर आहरण कर लिया है।
इस शिकायत के बाद फरार आरोपी एकाउंटेंट की तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा कि आखिर इतनी बड़ी रकम को आरोपी ने क्या किया। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।