Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना की चौथी लहर?...24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले...

कोरोना की चौथी लहर?...24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले...
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 मई 2022. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले सामने आये हैं. जाहिर है एक बार फिर कोरोना की बढ़ती रफ्तार डराने लगी है. एक बार फिर देश चौथी लहर की आशंका से खौफजदा है.

बता दें कि शुक्रवार की तुलना में आज यानी शनिवार को संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिली है. लेकिन चिंता की बात है कि कोरोना का आंकड़ा 3 हजार के पार ही रह रहा है. कल यानी 6 मई को देश में कोरोना के 3,545 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से 27 मरीजों की मौत हुई थी.

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.78% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79% है. अगर कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन कैंपेन की बात करें तो अब तक 190 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं, 84.03 करोड़ टेस्ट हुए हैं, जिसमें बीते दिन 4,87,544 टेस्ट हुए.

Next Story