Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व चीफ सेक्रेटरी की बेटी से ठगी: CISF का जवान बताकर 15 जवानों के टेस्ट की फीस देने के लिए गूगल पे डाउनलोड कराया और 2.94 लाख निकाले

पूर्व चीफ सेक्रेटरी की बेटी से ठगी: CISF का जवान बताकर 15 जवानों के टेस्ट की फीस देने के लिए गूगल पे डाउनलोड कराया और 2.94 लाख निकाले
X
By NPG News

रायपुर, 13 जून 2022। सीआईएसएफ का जवान बनकर एक आरोपी ने पूर्व चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह की बेटी डॉ. अदिति सिंह के खाते से 2.94 लाख निकाल लिए। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने मोबाइल नंबर 9609488363 और 9718768744 इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक डॉ. अदिति सिंह को इन नंबरों से कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह सीआईएसएफ का जवान है। सीआईएसएफ के ही 15 जवानों का स्क्रीन टेस्ट कराना है। इन सभी को आरोपी ने डॉ. अदिति के पास भेजने की बात कही। इसके बाद सभी के स्क्रीन टेस्ट के लिए फीस देने का प्रस्ताव दिया। सीआईएसएफ के जवान की बात मानकर डॉ. अदिति झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार गूगल पे डाउनलोड किया, फिर जो प्रोसेस बताया, वह सब कर दिया। इसके बाद आरोपी ने दो बार में खाते से 294470 रुपए निकाल लिए। जब मोबाइल पर मैसेज आया, तब उन्हें धोखाधड़ी की खबर मिली। इस मामले की तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट लिखाई।

Next Story