Begin typing your search above and press return to search.

मॉल में जबरदस्ती महिला के कपड़े उतरवाए: वो रोती रही पर किसी को शर्म नहीं आई.. जानिए क्या थी वजह

मॉल में जबरदस्ती महिला के कपड़े उतरवाए: वो रोती रही पर किसी को शर्म नहीं आई.. जानिए क्या थी वजह
X
By NPG News

जयपुर 23 दिसम्बर 2021, राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े वर्ल्ड ट्रेड पार्क शॉपिंग मॉल में चेकिंग के नाम पर एक महिला के जबरन कपड़े उतरवा दिए गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने शोरुम मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मामला 20 दिसंबर का है। यहां जेएलएन मार्ग पर शहर के अट्रैक्शन में एक वर्ल्ड ट्रेड पार्क में एक महिला रात 8 बजे के करीब शॉपिंग करने गई। महिला ने मार्क एंड स्पेंसर शोरूम में कुछ कपड़े सलेक्ट किए। महिला ने कपड़े ट्रॉई किए पर जमा नहीं तो ट्रॉयल रूम के बाहर खड़े सेल्समैन से अपने साइज के कपड़े मंगवाए। फिर ट्राई करने के बाद एक पसंद आ गया और महिला से लेकर बिलिंग काउंटर पर चली गई।

उसी वक्त सेल्समैन ने महिला पर आरोप लगाया कि ट्रायल किए गए कपड़ों में एक पीस कम है।महिला ने शोरूम कर्मचारी को अपना बैग दिखाया और सामान भी चेक करवाया। जब पीड़िता के बैग में कुछ नहीं मिला तो सेल्समैन ने शो रूम के अन्य स्टाफ़ और गार्ड को बुला लिया। महिला ने शोरूम मैनेजर को पूरी बात बतायी लेकिन उसने एक नहीं सुनी और महिला गार्ड को बुलाकर कपड़े उतार कर तलाशी लेने को कहा। महिला गार्ड सबके सामने महिला को चेंजिंग रूम में ले गई और शोरूम मालिक और मैनेजर के कहने पर पीड़िता के सारे कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। चेकिंग में कुछ नहीं मिला। इस दौरान पीड़ित महिला अपने अपमान पर रोती रही मगर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

मॉल में उसके साथ हुई इस घटना के बाद पीड़िता रोते हुए अपने घर गई और परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने जवाहर सर्किल थाने में शोरूम मालिक, मैनेजर, दोनों सेल्समैन और महिला गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। लेकिन यहां भी जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। तो वह एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा के पास गुहार लगाने के लिए पहुंचे तब कहीं जाकर केस दर्ज हो सका।


Next Story