Begin typing your search above and press return to search.

मछलियों के झुंड ने ली 4 लोगों की जान, 20 को किया घायल... जानिए क्या है पूरा मामला

साउथ अमेरिका के पिरान्हा मछली 4 लोगों की ली जान

मछलियों के झुंड ने ली 4 लोगों की जान, 20 को किया घायल... जानिए क्या है पूरा मामला
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 जनवरी 2022 I वैसे तो मछली की गिनती खतरनाक जीवों में नहीं होती है. आदमी मछलियों को खाता है, लेकिन कुछ मछलियां ऐसी भी हैं जो इंसान को चोट पहुंचा सकती हैं. कई बार इस तरह की खबर सुनने को भी मिलती है. हाल ही में साउथ अमेरिका के एक देश पराग्वे (Paraguay) से इसी तरह की खबर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक खतरनाक मछली ने 4 लोगों की जान ले ली है, जबकि इसके हमले से 20 लोग घायल हैं. इस खतरनाक मछली का नाम पिरान्हा (Piranha) है. मछली के इस तरह हमला करने से 'बीच' किनारे रहने वाले लोगों में डर है. आइए जानते हैं

पराग्‍वे देश में पराग्‍वे नदी में नहाने आए लोगों पर जब पिरान्‍हा मछलियों के झुंड ने अटैक किया तो उनमें से 4 की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. इस घटना से स्‍थानीय रहवासी शॉक्‍ड रह गए हैं. इस अटैक में मरने वाले एक 22 साल के शख्‍स के बारे में तब पता चला जब वह बीच पर गायब हो गया और 45 मिनट तक ढूंढने के बाद परिवार वालों ने पुलिस की मदद ली. जब पुलिस ने उस शख्‍स को खोजा तो बहुत बुरी तरह से कटी बॉडी उन्‍हें मिली जिन्‍हें खतरनाक पिरान्‍हा ने अपना शिकार बना लिया था.यह घटना स्‍थानीय समयानुसार 2 जनवरी की है. पराग्‍वे की राजधानी आसुनसियान से दक्ष‍िण में इटा एनरामदा जगह पर ये घटना घटी. वैसे ऐसा अमूमन कम ही होता है कि पिरान्‍हा मछली इतनी आक्रामक हो जाए. लेकिन इस इलाके में कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले एक 49 साल के बुजुर्ग भी पराग्‍वे नदी में ठीक इसी तरह मृत अवस्‍था में मिले थे. उनके शरीर पर काटने के निशान थे. वहीं दो और लोग Tebicuary river नदी के पास ठीक इसी तरह मृत मिले थे. इस घटना के बाद Itapua में मौजूद क्‍लब के मैनेजर Adrian Cardoza ने कहा कि वह पानी में केमिकल डालने की सोच रहे हैं ताकि पिरान्‍हा आम लोगों से दूर रहें. उसके शरीर पर भी इसी तरह के जख्म थे. इस बीच से थोड़ा आगे 2 और लोगों की डेडबॉडी मिलने की भी बात कही गई है. इसके अलावा यह मछली 20 लोगों को घायल भी कर चुकी है. वैसे तो पिरान्हा मछली इतनी भी आक्रमक नहीं होती, लेकिन कभी कभी वह आक्रमक (Attacking) हो जाती है. एक्सपर्ट बताते हैं कि यह मछलियां तब आक्रमक होती हैं जब इनके प्रजनन का टाइम चल रहा हो. इस दौरान किसी भी तरह की आहट पर वह सामने आने वाले पर हमला कर देती हैं. खास बात ये है कि ये मछली छिपकर हमला करती है.

Next Story