Begin typing your search above and press return to search.

Five Day Week ब्रेकिंग : फ़रवरी से प्रभावशील होगा 5 कार्यदिवस, समन्वय में भेजा प्रस्ताव, GAD सिक्रेटरी बोले..

Five Day Week ब्रेकिंग : फ़रवरी से प्रभावशील होगा 5 कार्यदिवस, समन्वय में भेजा प्रस्ताव, GAD सिक्रेटरी बोले..
X
By NPG News

रायपुर, 28 जनवरी 2022. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फाइव डे वीक की घोषणा पर क्रियान्वयन तेज़ हो गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका प्रस्ताव समन्वय में भेजा है. मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख होते हैं. उनकी औपचारिक हरी झंडी के बाद समान्य प्रशासन विभाग आदेश जारी कर देगा.

सामान्य प्रशासन विभाग के सिक्रेटरी डीडी सिँह ने समन्वय को नोटशीट भेजी है, उसके अनुसार फ़रवरी 2022 याने अगले महीने से फाइव डे वीक का प्रस्ताव किया गया है. आफिस का समय आधा घंटा बढ़ाया गया है. अभी तक मंत्रालय और इंद्रावती भवन में 10 से पांच और मैदानी यानि जिलों में 10.30 से 5.30 टाइम था. अब मंत्रालय समेत जिलों की टाइमिंग बराबर होंगी. 10 से 5.30. अब आधा घंटा बढ़ेगी कार्य अवधि. हालांकि, भारत सरकार में 9 से 5 होता है वर्किंग आवर. GAD सिक्रेटरी डीडी सिँह ने NPG को बताया, प्रस्ताव भेजा गया है, जिस दिन नोटिफिकेशन जारी होंगी, उस दिन से फाइव डे वीक प्रभावशील हो जायेगा. यदि 5 फरवरी से पहले नोटिफिकेशन जारी हो गई तो अधिकारियो, कर्मचारियों को फाइव डे वीक की पहली छुट्टी का लाभ 5 फरवरी को मिलेगा. इस दिन फरवरी का पहला शनिवार है.

Next Story