Begin typing your search above and press return to search.

CG दौरे से पहला दौरा: सीएम से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया जाएंगे निकायों में, एक-एक निकाय में औचक निरीक्षण करेंगे

CG दौरे से पहला दौरा: सीएम से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया जाएंगे निकायों में, एक-एक निकाय में औचक निरीक्षण करेंगे
X
By NPG News

रायपुर, 26 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया सभी नगरीय निकायों का हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे। डॉ. डहरिया हेलिकॉप्टर से अचानक किसी भी नगरीय निकाय में उतरेंगे और लोगों से सीधा संवाद करेंगे। वे योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम के दौरे से पहले 27 अप्रैल से ही डॉ. डहरिया का दौरा शुरू हो जाएगा।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल 4 मई से विधानसभाओं के दौरे पर जाएंगे। पहले चरण में 4 मई से 11 जून तक का दौरा होगा। इसमें वे सरगुजा और बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। वहां लोगों से मिलेंगे। योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर-एसपी व विधायकों की भी रिपोर्ट लेंगे।

Next Story