Begin typing your search above and press return to search.

CG मिशन 2023 की पहली उड़ान कुछ ही देर में: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से शुरू कर रहे विधानसभाओं का दौरा, जानें पहले कहां उतरेंगे, कौन-कौन रहेंगे साथ

छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर स्थित सामरी विधानसभा के तीन गांवों में उतरेंगे सीएम, लोगों से बात करेंगे; सरकार के काम की थाह लेंगे

CG मिशन 2023 की पहली उड़ान कुछ ही देर में: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से शुरू कर रहे विधानसभाओं का दौरा, जानें पहले कहां उतरेंगे, कौन-कौन रहेंगे साथ
X
By NPG News

रायपुर, 04 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में विधानसभाओं के दौरे की शुरुआत करेंगे। पहली उड़ान छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित सामरी विधानसभा की है। सामरी में कांग्रेस के विधायक चिंतामणि महाराज हैं। वे पीडब्ल्यूडी विभाग से संबद्ध संसदीय सचिव हैं। सामरी के तीन गांवों में सीएम जाएंगे। सबसे पहले सीएम कुसमी में उतरेंगे। इसके बाद शंकरगढ़ जाएंगे। दोपहर का भोजन शंकरगढ़ में करेंगे और वहां से बरियों के लिए निकल जाएंगे। सीएम का रात्रि विश्राम राजपुर में होगा। इस दौरे में सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस टू सीएम सुब्रत साहू, जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा और इंटेलिजेंस चीफ डॉ. आनंद छाबड़ा मौजूद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले सीएम का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरे में जो फीडबैक मिलेगा, उसके आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा। विधायक से लेकर कलेक्टर और एसपी के कामकाज का मूल्यांकन होगा। इसमें जो भी कमजोर साबित होंगे, उन्हें बदल दिया जाएगा।

सीएम के पास पहले से ही रिपोर्ट, मौके पर करेंगे पड़ताल

विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकलने से पहले ही मुख्यमंत्री सचिवालय ने पूरा होमवर्क किया है। सीएम के पास योजनाओं की रिपोर्ट है, वे मौके पर जाकर पड़ताल करेंगे। जो अच्छी चीजें हैं, उनके लिए शाबासी देंगे, लेकिन इस दौरे का मकसद ग्राउंड रियलिटी को टटोलना है। यही वजह है कि अफसरों की सुनने के बजाय पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और ग्रामीणों से बात करेंगे।

Next Story