Begin typing your search above and press return to search.

ओमिक्रॉन से पहली मौत: कोरोना के खौफ से डरे लोग, 24 घंटे में 90 से ज्यादा कोरोना के मामले, 325 लोगों की मौत

ओमिक्रॉन से पहली मौत: कोरोना के खौफ से डरे लोग, 24 घंटे में 90 से ज्यादा कोरोना के मामले, 325 लोगों की मौत
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 जनवरी 2022. कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जयपुर में हुई यह मौत हुई है. 72 साल का मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुआ था, फिर नेगेटिव होने के बाद भी कॉम्प्लिकेशंस की वजह से अस्पताल में ही एडमिट रहा. इस बीच कोरोना के जो आज देश में मामले आये हैं उसने सबको डरा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए हैं जबकि 19,206 रिकवरी हुई है. इसी दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

देश में इस महामारी की शुरुआत से अब तक 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 4.82 लाख लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 2.79 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

समाचार एजेंसी के अनुसार बढ़ते कोविड​​-19 के मामलों के मद्देनजर दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बुधवार को चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अस्थायी रूप से बंद हो गया है." बुधवार को दिल्ली के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटों में 10,000 से अधिक मामले सामने आए. इससे पॉजिटिविटी रेट 11.88 प्रतिशत हो गया है.

वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते लॉस एंजिलिस में होने वाले 'ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह को स्थगित कर दिया गया है. यह समारोह 31 जनवरी को आयोजित किया जाना था. आयोजकों ने कहा कि 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत अधिक खतरा था.


Next Story