Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल में फायरिंग 21 की मौत: सिरफिरे युवक ने पहले दादी को गोली मारी फिर स्कूल में मासूमों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस ने आरोपी को भी किया ढेर

अमेरिका के टेक्सास में हुई घटना ने दहलाया, राष्ट्रपति जो बाइडेन विदेश दौरे पर, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने घटना को दुखद कहा

स्कूल में फायरिंग 21 की मौत: सिरफिरे युवक ने पहले दादी को गोली मारी फिर स्कूल में मासूमों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस ने आरोपी को भी किया ढेर
X
By NPG News

NPG डेस्क, 25 मई 2022। एक दिल दहला देने वाली घटना में 21 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। एक सिरफिरे युवक ने स्कूल में इन मासूम बच्चों पर हैंडगन और रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें बच्चे मारे गए। इसके बाद पुलिस ने भी सिरफिरे युवक को मार गिराया। यह घटना अमेरिका के टैक्सास में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई। मरने वाले बच्चे ग्रेड-2, 3 और 4 के थे। इसकी उम्र 7 से 10 साल के बीच है। जानकारी के मुताबिक सिरफिरे युवक ने पहले अपनी दादी को गोली मारी फिर स्कूल में घुसा था। हमलावर सैन एंटोनियो का निवासी बताया जा रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में जानकारी दे दी गई है। बाइडेन एशिया की पांच दिवसीय यात्रा से लौट रहे हैं। हमले के बाद जो बाइडेन ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'वक्त आ गया है कि हम इसके खिलाफ कार्रवाई करें। हमारी प्रार्थना आज रात बिस्तर पर पड़े माता-पिता के लिए हैं।'

इधर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि ऐसी गोलीबारी न हो इसके लिए "उचित और समझदार" नीति बनाने की जरूरत है। मंगलवार रात वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, हैरिस ने कहा, "हर बार इस तरह की त्रासदी होती है, हमारा दिल टूट जाता है … और फिर भी ऐसा होता रहता है।'

Next Story