Begin typing your search above and press return to search.

फेंगशुई टिप्स: घर में खुशियां आएंगी अपार, बनेगा हर काम, बस विंड चाइम लगाने से पहले जान लें ये बातें आप

फेंगशुई टिप्स: घर में खुशियां आएंगी अपार, बनेगा हर काम, बस विंड चाइम लगाने से पहले जान लें ये बातें आप
X
By NPG News

फेंगशुई टिप्स: घर में सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम विंड चाइम की धुन करती है। फेंगशुई के अनुसार इसे घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। साथ ही ये धन को भी आकर्षित करती है। घर में इसे अलग-अलग स्थानों पर लगाकर सुख-समृद्धि भी पाई जा सकती है। घर में सुख-समृद्धि के अलावा भी इससे नौकरी और बिजनेस में भी प्रोमोशन के मौके मिल सकते हैं। इसके लिए बस जरूरी है कि फेंगशुई को घर में किस स्थान पर टांगना चाहिए। जानते हैं ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में खुशियां ला सकते हैं।

विंड चाइम धन और सुख समृद्धि का प्रतीक

फेंगशुई के अनुसार अगर चाहते हैं कि घर में धन और सुख समृद्धि आए तो घर के एंट्रेंस गेट पर विंड चाइम को लगाएं। फेंगशुई में इसे बहुत असरदायक तरीका बताया गया है।

विंड चाइम नौकरी और बिजनेस में असरकारक

गोल्डन कलर की विंड चाइम को घर में जरूर लगाना चाहिए। इसे घर में लगाने से नौकरी और बिजनेस में प्रोमोशन और सफलता हासिल होती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस विंड चाइम को घर के उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

घर के इस कमरें में लगाएं विंड चाइम

फेंगशुई के अनुसार घर में पैसों में वृद्धि करने वाला रुम माना जाता है। घर का लिविंग रूम। घर के लिविंग रूम में इसे ऊपर लेफ्ट में लगाना चाहिए।

विंड चाइम में छड़ी की संख्या

घर में 5 रॉड की विंड चाइम को लगाना शुभ होता है। इसलिए घर में हमेशा 5 रॉड वाली ही विंड चाइम लगाएं। विंड चाइम स्टील या पीतल मटीरियल की है तो इसमें 6 या 7 रॉड होनी चाहिए

Next Story