Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग का डर... हरियाणा के कांग्रेस विधायक पहुंचेंगे कुछ देर में, नया रायपुर में ठहराने की व्यवस्था; मंत्री चौबे बोले- अमित शाह...

राज्यसभा में तीसरे उम्मीदवार की इंट्री के बाद कांग्रेस सतर्क। कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग।

कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग का डर... हरियाणा के कांग्रेस विधायक पहुंचेंगे कुछ देर में, नया रायपुर में ठहराने की व्यवस्था; मंत्री चौबे बोले- अमित शाह...
X
By NPG News

रायपुर, 02 जून 2022। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सारे 31 विधायक लाए जा रहे हैं या 11 को ही लाया जाएगा। यह चर्चा है कि जो विधायक आएंगे, उन्हें नया रायपुर के होटल व रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा।

इस बात कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है। वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है, लेकिन सुरक्षा जरूरी है। बहुमत कांग्रेस की होती है, लेकिन अमित शाह सरकार बना लेते हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है। इधर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस बयान पर कटाक्ष किया है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का मनोबल क्यों गिरा है। विश्वास क्यों खो दिए हैं कि उनके विधायक ही उन्हें वोट नहीं देंगे। आगे पढ़ें, हरियाणा में कैसे बिगड़ा कांग्रेस का समीकरण...

बड़ी नाइंसाफी... सीट दो, उम्मीदवार तीन

हरियाणा विधानसभा में भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 सीटें हैं। वहां भी राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें एक भाजपा, दूसरा कांग्रेस और तीसरा निर्दलीय उम्मीदवार है। यही सबसे बड़ी नाइंसाफी हो गई। कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है। भाजपा से कृष्णलाल पंवार उम्मीदवार हैं, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन से समीकरण बिगड़ गया। कार्तिकेय को निर्दलीयों के साथ-साथ जेजेपी का समर्थन है।

दरअसल, कार्तिकेय शर्मा के ससुर कुलदीप शर्मा कांग्रेस से विधायक हैं। खबर थी कि माकन के खिलाफ कुलदीप अपने दामाद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। आनन-फानन में विधायकों को दिल्ली बुलाया गया, लेकिन रायपुर भेजने का फैसला लिया गया। कांग्रेस इसलिए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती, क्योंकि इसी तरह गुटबाजी के कारण भाजपा से सुभाष चंद्रा राज्यसभा पहुंच गए थे।

Next Story