एग्जिट पोल: यूपी में बीजेपी, पंजाब में AAP सबसे आगे... उत्तरप्रदेश में BJP को 211 से अधिक सीटें ...यहां पढ़ें एग्जिट पोल से जुड़ा हर अपडेट
नईदिल्ली 7 मार्च 2022। देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और एग्जिट पोल भी आना शुरू हो चुका हैं।
Aajtak-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, पहले चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि सपा को 34 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
CNN News18 का एग्जिट पोलयूपी के एग्जिट पोल में CNN News18 ने बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया है। भाजपा गठबंधन को 240 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। समाजवादी पार्टी को 140 सीटें का अनुमान है। बसपा को 17 सीटें मिलेंगी, यह भविष्यवाणी की गई है।
यूपी चुनाव के एग्जिट पोल में सीएनएन न्यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है। ETG रिसर्च का एग्जिट पोल यूपी में बीजेपी+ को 230-245 मिलने का अनुमान लगा रहा है जबकि सपा+ को 150 से 165 सीटें। Newsx-Polstrat का एग्जिट पोल बीजेपी+ को 211-225 सीटें दे रहा है और सपा+ को 146-160।
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 10 मार्च को आएंगे, लेकिन यहां किसकी सरकार बनेगी, ये इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में सामने आ चुका है। बता दें कि सूबे में इस बार आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान है। AAP को प्रदेश में 76 से 90 सीटें मिल सकती हैं.जबकि कांग्रेस को 19 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं भाजपा के खाते में सिर्फ 1-4 सीटें आने का अनुमान है।
आज तक न्यूज़ चैनल के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस को 32 फीसदी वोट के साथ 15-20 सीटें मिलने का अनुमान...40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 15 से 20 सीटें जीत सकती है.
ZEE NEWS DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में अगर सीटों की बात करें तो 40 सीटों वाली विधान सभा में इस बार बीजेपी को 13-18 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 14-19 सीटें मिल सकती हैं। वहीं MGP को 2-5 और आम आदमी पार्टी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं।
रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी योगी आदित्यनाथ सरकार बचाने में कामयाब रहेंगे। सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है। बसपा को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं।
एक्ज़िट पोलों के शुरुआती नतीजों के मुताबिक, पंजाब को छोड़कर शेष चारों राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा - में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नज़र आ रही है. हालांकि उत्तराखंड और गोवा में वह बहुमत के आंकड़े से पीछे रहती दिख रही है.
ABP-सी वोटर एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यहां कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी के खाते में 26 से 32 सीटें जा सकती हैं. AAP का भी यहां खाता खुल सकता है. AAP के दो सीट जीतने का अनुमान है.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में पंजाब में कांग्रेस का वोट पर्सेंटज 28 फीसदी है. वहीं, बीजेपी को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अकाली दल को 19 फीसदी वोट मिलने अनुमान है. पंजाब में सबसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को मिलने के अनुमान है. AAP को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के खाते में 76-90 सीटें आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस 19 से 31 सीटों के बीच सिमट सकती है.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तराखंड का इतिहास टूटता नजर आ रहा है. उत्तराखंड में इस दफे फिर से बीजेपी सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के नतीजे यदि असल नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी को 36 से 46 और कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलेंगी. बसपा को दो से चार और अन्य को भी दो से पांच सीटें मिलने के अनुमान जताए गए हैं.
यूपी चुनाव के लिए CSEPR के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलते दिख रहा है. CSEPR ने बीजेपी गठबंधन को 231 सीटें, सपा गठबंधन को 150 सीटें, बीएसपी को 12 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और अन्य को 4 सीटें दी है. Aajtak-Axis My India का Exit Poll थोड़ी देर में आएगा.
TV9 का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसमें भी यूपी में बीजेपी की सरकार फिर से बनती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा गठबंधन को 146 से 160 सीटें मिल रही हैं. वहीं बसपा को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ABP के मुताबिक, पहले चरण में सपा को 23 से 27, भाजपा को 28 से 32, बसपा को 2 से 4, कांग्रेस 0 से 1.
यूपी चुनाव में वीटो ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें दी है, जबकि सपा गठबंधन को 151 सीटें दी हैं. बसपा को 14 और कांग्रेस को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं.