Begin typing your search above and press return to search.

महंगी हो जाएगी EMI: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की इतने फीसदी की बढ़ोतरी, जानें आपकी जेब पर कैसे होगा असर

महंगी हो जाएगी EMI: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की इतने फीसदी की बढ़ोतरी, जानें आपकी जेब पर कैसे होगा असर
X
By NPG News

नई दिल्ली 8 जून 2022। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को इसका ऐलान किया। इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की थी। आरबीआई के इस कदम से कर्ज महंगा होगा और कर्ज की मासिक किस्त यानी ईएमआई बढ़ेगी।

रिजर्व बैंक की तरफ से इस बार रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रेपो रेट बढ़ने का सीधा सा मतलब है कि रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन महंगी दर पर मिलेगा। ऐसे में बैंक इस बढ़ोतरी को ग्राहकों तक ट्रांसफर करेंगे और उनके लिए भी कर्ज लेने की दरें महंगी हो जाएंगी। वहीं अगर आपको होम लोन चल रहा है तो उसकी ईएमआई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि, इससे उन लोगों को फायदा होगा जो बैंक एफडी कराते हैं, क्योंकि इससे एफडी की दरें भी बढ़ जाएंगी।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफे से तमाम तरह के कर्ज जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और वहान लोन की किस्तें चुकाना पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो जाएगा।

बता दें नीतिगत दरों के बारे में फैसला करने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक सोमवार को शुरू हुई थी। माना जा रहा था कि केंद्रीय बैंक बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए कुछ सख्त नीतिगत कदम उठा सकता है और ऐसा ही हुआ।

खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में लगातार सातवें महीने बढ़ते हुए आठ साल के उच्चतम स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसकी मुख्य वजह यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते ईंधन सहित जिंस कीमतों में बढ़ोतरी है। थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति 13 महीने से दो अंक में बनी हुई है और अप्रैल में यह 15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गई।



Next Story