Begin typing your search above and press return to search.

श्रीलंका में आपातकाल: आर्थिक संकट से गुजर रहे पड़ोसी देश में हालात काबू में नहीं, राष्ट्रपति ने आधी रात से आपातकाल का ऐलान किया; इस्तीफे का दबाव बढ़ा

ट्रेड यूनियनों द्वारा देशव्यापी हड़ताल के ऐलान के बाद पांच सप्ताह में दूसरी बार आपातकाल लागू

श्रीलंका में आपातकाल: आर्थिक संकट से गुजर रहे पड़ोसी देश में हालात काबू में नहीं, राष्ट्रपति ने आधी रात से आपातकाल का ऐलान किया; इस्तीफे का दबाव बढ़ा
X
By NPG News

NPG डेस्क, 08 मई 2022। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में दूसरी बार आपातकाल लागू किया गया है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार की आधी रात से आपातकाल का ऐलान किया है। दरअसल, देश के बिगड़ते आर्थिक संकट पर राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों द्वारा देशव्यापी हड़ताल के बाद सार्वजनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लागू किया गया है।

इधर, शुक्रवार को श्रीलंका की संसद में धावा बोलने की कोशिश कर रहे छात्रों पर पुलिस ने फिर से आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की है। आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनकी सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर व्यापार संघ ने शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल की। देश में जारी भीषण आर्थिक संकट के कारण राजपक्षे सरकार उग्र विरोध-प्रदर्शनों का सामना कर रही है। राष्ट्रपति समेत पूरी सरकार के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है, इसलिए आपातकाल लागू कर दिया गया है।

Next Story