Begin typing your search above and press return to search.

electronic bike: तबाही मचाने बाजार में आ गई नई इलेक्ट्रॉनिक बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 150 किलोमीटर तक... आकर्षक लुक के साथ कीमत है इतनी

electronic bike: तबाही मचाने बाजार में आ गई नई इलेक्ट्रॉनिक बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 150 किलोमीटर तक... आकर्षक लुक के साथ कीमत है इतनी
X
By NPG News

electronic bike डेस्क न्यूज़। इलेक्ट्रॉनिक कार, ऑटो और स्कूटी के बाद अब बाइक भी बाजार में आ गई। इस बाइक का नाम HOP OXO Electric है। इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर तक आप सड़को पर दौड़ा पाएंगे। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1.60 लाख से 1.80 लाख तक है। आइए जानते हैं इसकी खूबी और आकर्षक लुक के बारे में...

जबरदस्त लुक

कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही शानदार लुक और डिजाइन दिया गया है। जबरदस्त हेडलाइट, सिंगल सीट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स इस बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं। बाइक के नीचले हिस्से यानी कि मोटर सेक्शन को प्लास्टिक काउल से कवर किया गया है।

5 रंगों में

इलेक्ट्रिक बाइक होप ओक्सो को आप पांच रंगों- ट्विलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक में खरीद सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि कस्टमर मोटरसाइकिल को हैदराबाद के हिमायत नगर, उप्पल, कर्मनघाट, मालकपेट, कोमपल्ली, कुकटपल्ली, और मेडचल के एक्सपीरियंस सेंटर से खरीद सकते हैं।

बाइक की खासीयत

HOP OXO में 3.75 Kwh की बैटरी पैक, जो कि 850W के स्मार्ट चार्जर के साथ आता है। इस बैटरी को महज 4 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 72 V की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि 5.2Kw का पावर और 185 Nm से 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज में ये बाइक 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। नई ई-बाइक में टॉप स्पीड 90/95 किलोमीटर प्रति घंटा है। मोटरसाइकिल BLDC हब मोटर, Sinusoidal FOC Vector Control और ईको-पावर-स्पोर्ट और रिवर्स मोड से लैस है।

बैटरी के अलावा बाइक में अपराइट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंसन, हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक ऑब्जर्वर रीयर सस्पेंसन, डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। बाइक 250 किलोग्राम तक के वजन का भार उठाने में सक्षम है.

Next Story