Begin typing your search above and press return to search.

बिजली अब जरूरत से ज्यादा: एनटीपीसी में अचानक आई खराबी से नहीं मिल रही थी 400 मेगावाट बिजली, अब मांग से ज्यादा उपलब्ध

400 मेगावाट की सप्लाई अचानक बंद होने से उत्पन्न हो गई थी चिंताजनक स्थिति

बिजली अब जरूरत से ज्यादा: एनटीपीसी में अचानक आई खराबी से नहीं मिल रही थी 400 मेगावाट बिजली, अब मांग से ज्यादा उपलब्ध
X
By NPG News

रायपुर, 02 मई 2022। छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी के लारा पॉवर प्लांट में आई खराबी से बिजली संकट के हालात पैदा हो गए थे, लेकिन रविवार से आपूर्ति फिर बहाल हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में जरूरत से ज्यादा बिजली उपलब्ध है।

जानकारी के मुताबिक लारा पॉवर प्लांट में 26 अप्रैल को आई खराबी की वजह से छत्तीसगढ़ के कोटे की 400 मेगावाट बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। ऐन गर्मी के समय में घरेलू उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए उद्योगों की बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा था। इसके बाद बड़े स्तर पर मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया। आखिरकार शनिवार की देर रात तक पॉवर प्लांट में आई खराबी को दुरुस्त कर लिया गया और रविवार से बिजली उत्पादन शुरू हो गया। इस तरह संकट टला और उद्योगों सहित सभी वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है।

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिजली की मांग 4850 मेगावाट है, जबकि वर्तमान में उपलब्धता 4888 मेगावाट है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के संयंत्रों से 2318 मेगावाट बिजली मिल रही है, जबकि शेष बिजली केंद्रीय उपक्रमों से मिल रही है।

Next Story