Election breaking news: तीन राज्यों में चुनाव ऐलान, 2 मार्च को आएंगे नतीजे, भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा...
एनपीजी डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग ने तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 16 फरवरी को त्रिपुरा में, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। दो मार्च को तीनो राज्यों के परिणाम आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''तीनों राज्यों में कुल 62.8 लाख मतदाता होंगे। नगालैंड में 13.09 लाख, मेघालय में 21.61 लाख और त्रिपुरा में 28.13 लाख मतदाता होंगे। तीनों राज्यों में कुल 31.47 लाख महिला मतदाता होंगी। इनमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 13.98 लाख महिला वोटर होंगी। तीनों राज्यों में कुल 1.76 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। मेघालय में सबसे ज्यादा 81,443 मतदाता 18-19 साल के होंगे, जो पहली बार मतदान करेंगे।'
त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है। तीनों राज्यों में पिछले साल फरवरी में ही वोटिंग हुई थी। तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं।