Begin typing your search above and press return to search.

ED Raid in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ ईडी के 6 एफआईआर: कोयला, शराब और महादेव एप के बाद अब इस केस में पड़ रहे छापे...

ED Raid in Chhattisgarh: ईडी ने आज छत्‍तीसगढ़ के आधा दर्जन शहरों में करीब 21 स्‍थानों पर छापा मारा है। राइस मिल कारोबारी और सरकारी अफसर आज ईडी के निशाने पर रहे।

ED Raid in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ ईडी के 6 एफआईआर: कोयला, शराब और महादेव एप के बाद अब इस केस में पड़ रहे छापे...
X

ED New Director 

By Sanjeet Kumar

ED Raid in Chhattisgarh: रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज (20 अक्‍टूबर) को छत्‍तीसगढ़ के 6 शहरों में 21 स्‍थानों पर छाप मार कार्रवाई की है। ईडी के निशाने पर आज राइस मिल कारोबारी और सरकारी अफसर थे। ईडी ने आज जिन लोगों के यहां छापा मारा उसमें एक भाजपा नेता भी शामिल हैं। इस भाजपा नेता का नाम गोपाल मोदी है। मोदी कोरबा में रहते हैं और भाजपा के कोरबा जिला के कोषाध्‍यक्ष हैं। मोदी का संबंध राइस मिल कारोबार है। वे पहले राइस मिल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रह चुके हैं।

ईडी ने आज रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, राजनांदगांव और धमतरी में छापे की कार्रवाई की है। ईडी की टीमें आज सुबह राइस मिल मालिकों के यहां अचानक धमकी। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग और तिरुपति राइस मिल संचालक के यहां ईडी ने छापा मारा। दुर्ग में कैलाश रूंगटा व किशोर सोल्टेज के मालिक कमल अग्रवाल यहां पहुंची। रूंगटा राइस मिल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हैं। ईडी ने राजनांदगांव के जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल, महासमुंद में जिला में राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पारस चौपडा के बागबहारा रोड़ स्थित घर दबिश दी है।

ईडी के निशाने पर मनोज सोनी भी आए हैं। मार्कफेड और नान के एमडी रहे सानी को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया है। ईडी सोनी के रायपुर में खुशी वाटिका स्थित घर पर जांच कर रही है। इसी तरह धमतरी में जिला मार्कफेड अधिकारी (डीएमओ) सुनील सिंह की केबिन में ईडी की टीम ने दस्‍तावेजों की पड़ताल की।

सूत्रों के अनुसार ईडी की आज की कार्रवाई कथित चावल घोटला से जुड़ा हुआ है। छत्‍तीसगढ़ में यह पांचवां मामला है जिसमें ईडी छापे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में ईडी जुलाई में भी छापा मार चुकी है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में ईडी कुल 6 मामलों की जांच कर रही है। इसमें कोयला और शराब घोटला शामिल है। इन दोनों मामलों में ईडी ने गिरफ्तारी भी की है। कोयला घोटला में आईएएस अफसर जेल में हैं, जबकि शराब घोटला में भी कुछ अफसरों के साथ ही नेता इस वक्‍त जेल में हैं।

इन दो मामलों के साथ ही ईडी महादेव ऑन लाइन गेमिंग एप की भी जांच कर रही है। इस मामले में ईडी अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में ईडी ने मुख्‍यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और दो ओएसडी के यहां छापे की कार्रवाई कर चुकी है। डीएमएफ में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में भी ईडी ने केस दर्ज कर रखा है। इस केस में भी छापे की कार्रवाई हुई। ईडी ने छत्‍तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में भी एक केस दर्ज करके बैठी है। इसकी अभी जांच चल रही है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story