ED Raid सीएम के मीडिया सलाहकार के पर्सनल सेक्रेटरी के घर ईडी का छापा, आईएएस से चल रही पूछताछ
सुबह से ईडी की टीम दो गाड़ियों में पर्सनल सेक्रेटरी के घर पर पहुंची. इसके बाद से जांच जारी है. मीडिया सलाहकार पहले ही ईडी के निशाने पर हैं.
NPG ब्यूरो रांची. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के प्राइवेट पर्सनल सेक्रेटरी (PPS) उदय कुमार के यहां ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम सुबह से जांच करने पहुंची है. दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम ने तड़के उदय कुमार के यहां छापा मारा. डोरंडा इलाके में उदय कुमार का घर है. वहीं, आईएएस छवि रंजन से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है.
सीएम के मीडिया सलाहकार अभिषेक पिंटू पहले से ही ईडी के निशाने पर हैं. अब ईडी ने उनके प्राइवेट पर्सनल सेक्रेटरी के यहां छापा मारा है. पिंटू के खिलाफ मनरेगा घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी जांच कर रही है. माना जा रहा है कि उसी जांच को आगे बढ़ाते हुए उदय कुमार के यहां छापेमारी की गई होगी. हालांकि ईडी की ओर से कोई भी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है. खबर है कि उदय कुमार के यहां से ईडी ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं.
दूसरी तरफ आर्मी जमीन घोटाले में आईएएस छवि रंजन से भी पूछताछ चल रही है. खबर है कि वे तीसरी बार नोटिस मिलने के बाद ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. छवि रंजन के अलावा सात अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. ये वही लोग हैं, जिनका नाम लैंड स्कैम में आया है. ईडी ने 13 अप्रैल को छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें बड़गाईं के सीआइ भानुप्रताप के अलावा जमीन कारोबारी अफसर अली, तलहा खान, फैयाज खान, सद्दाम हुसैन और इम्तियाज अहमद शामिल हैं.
वहीं, छत्तीसगढ़ में कथित आबकारी घोटाले में भी झारखंड के दो अफसरों को ईडी ने नोटिस जारी किया था. आबकारी सचिव विनय चौबे और आबकारी आयुक्त करण सत्यार्थी से शनिवार को करीब 9 घंटे ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई है. बता दें कि झारखंड में छत्तीसगढ़ का आबकारी मॉडल अपनाया गया था. हालांकि यहां घाटे के बाद एजेंसी पर जुर्माना किया गया है.