Begin typing your search above and press return to search.

ईडी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में! आईएएस दंपति के यहां ईडी के छापों से छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी दहशत में, आईएएस कांक्लेव का रंग होगा फीका...

ईडी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में! आईएएस दंपति के यहां ईडी के छापों से छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी दहशत में, आईएएस कांक्लेव का रंग होगा फीका...
X
By Gopal Rao

ED Badi Karravai Ki Taiyari Mein! : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस दंपति, कांग्रेस नेता और ठेकेदारों के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर ईडी ने आज तड़के छापा मारा। छापे की खबर से खासकर ब्यूरोक्रेसी दहशत में आई गई है। दरअसल, कई आईएएस अधिकारियों के यहां छापों के बाद ईडी की कार्रवाइयां रुक गई थी। मगर आज दूसरी बार फिर आईएएस दंपति रानू साहू और जेपी मौर्या के बंगले पर ईडी की टीम धमक गई। रानू साहू इससे पहले जब रायगढ़ कलेक्टर थीं, तब भी रायपुर के देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी के उनके बंगले में दबिश दी थी। उनके आईएएस पति जेपी मौर्या से भी ईडी ने कई दौड़ की पूछताछ की थी। इसके अलावे भी ईडी ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा बड़ी तेज है कि ईडी अबकी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

आईएएस एसोसियेशन का कल से कांक्लेव होना है। कल 22 जुलाई की शाम छत्तीसगढ़ के सारे आईएएस रायपुर पहुंचेंगे। 23 को दिन भर का कार्यक्रम है। इससे पहले भी पिछली बार जब आईएएस रानू साहू, जेपी मौर्या और समीर विश्नोई के यहां ईडी ने छापेमारी की थी। तब आईएएस कांक्लेव का आयोजन होने वाला था। मगर ईडी के छापों के कारण कांक्लेव को निरस्त कर दिया गया था। इस बार हालांकि कांक्लेव निरस्त नहीं होगा। क्योंकि, 24 जुलाई के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि हैं। मगर छापों के कारण कांक्लेव का रंग जरूर फीका रहेगा।

ED रेड ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में IAS दंपति, कांग्रेस नेता समेत 3 ठिकानों पर ED का छापा, तड़के घुसी ईडी की टीम... 👇

ED Raid in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। आज सुबह दिल्ली से पहुंची ईडी की टीमों ने आज आईएएस दंपति और एक कांग्रेस नेता के ठिकानों पर दबिश दी है। पढ़े पूरी खबर...

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story