Begin typing your search above and press return to search.

CG में ईडी और आईटीः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताई आशंका...यूपी चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में हो सकती है ईडी और आईटी की कार्रवाई

CG में ईडी और आईटीः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताई आशंका...यूपी चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में हो सकती है ईडी और आईटी की कार्रवाई
X
By NPG News

रायपुर 25 फरवरी 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आशंका जताई कि यूपी इलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में भी ईडी और आईटी की कार्रवाई हो सकती है। बिलासपुर रवाना हो रहे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि...ये असहमति स्वीकार नही कर पाते, इसलिए ईडी, आईटी जैसी संस्थाओं का सहारा लेते हैं। हो सकता है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में भी ईडी और आईटी आए।

भाजपा के खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने पर सीएम भूपेश ने कहा-भारत सरकार जनता को ऑक्सिजन नही दे पा रही है.. तो खाद बीज क्या देगी...हम तो चाहते हैं कि भाजपा प्रदर्शन करे हम उनका स्वागत करेंगे...और वे दिल्ली सरकार से मांग करे कि खाद बीज उपलब्ध करवाए.... भाजपा पर भूपेश ने तंज कसते हुए कहा कि देखिएगा उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी वृद्धि होगी।

Next Story