Begin typing your search above and press return to search.

भूकंप के झटके: जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-NCR में झटके...हिली धरती...अफरा तफरी का माहौल, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटके: जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-NCR में झटके...हिली धरती...अफरा तफरी का माहौल, घरों से बाहर निकले लोग
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 फरवरी 2022. कश्मीर, नोएडा और अन्य इलाकों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। आज सुबह 9:45 बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहा।आज ही दिल्ली, नोएडा समेत जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. एहतियातन लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता 5.9 बताया जा रहा है। कश्मीर, नोएडा और अन्य इलाकों में भूकंप के झटके आने के बाद लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े. भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान स्थित हिंदू कुश बताया जा रहा है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया कि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में सुबह 9:45 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई 181 किलोमीटर थी। दिल्ली में लोगों ने ट्वीट किया कि उन्होंने झटके महसूस किए. दिल्ली से सटे शहर के निवासी शशांक सिंह ने कहा, "मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है और मैंने अपनी आंखें बंद करना शुरू कर दिया, जब अचानक मैंने पंखे की तरफ देखा और महसूस किया कि यह भूकंप है। नोएडा में लगभग 25-30 सेकंड के लिए जोरदार झटके महसूस किए गए।

शनिवार को ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि आज सुबह उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता से धरती कांपी। भूकंप तड़के करीब 3.15 बजे आया और यह पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 58 किमी उत्तर पश्चिम में था।

गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र रापड़ गांव में था। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने कहा, ''शुक्रवार सुबह 10.16 बजे कच्छ के रापड़ में 3.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 19.1 किलोमीटर की गहराई में था।''


Next Story