
एनपीजी डेस्क। एमिटी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉक्टर अरुण पटनायक को देश की राजधानी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ओसिस इंटरनेशनल संस्थान के द्वारा दिल्ली में उन्हें पुरुस्कृत किया गया। डॉक्टर अरुण शिवम पटनायक पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
अरुण शिवम पटनायक मूलतः न्यायधानी बिलासपुर के रहने वाले हैं। वर्तमान में अरुण शिवम पटनायक एमिटी यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर के साथ ही जनसंपर्क अधिकारी के पद पर भी कार्यरत हैं। शिक्षाविद अरुण शिवम पटनायक बिलासपुर यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद के वर्तमान सदस्य भी है। वे एक कुशल वक्ता के रूप में भी प्रसिद्ध है।
अरुण शिवम पटनायक ने मलिन बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चियों को शिक्षित करने की दिशा में विशेष प्रयास किये हैं। कोरोना के लॉक डाउन में जिन गरीबों के लिए भोजन व्यवस्था नही हो पाती थी उन्हें खाना खिलाने के साथ ही अन्य सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता जताने के चलते आज देश की राजधानी नई दिल्ली में उन्हें ओसिस इंटरनेशनल संस्थान ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है। कार्यक्रम में कई देशों के लोग उपस्थित थे।