Begin typing your search above and press return to search.

DMF now on ED's radar in Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ में ईडी की रडार पर अब डीएमएफ, बस्‍तर संभाग के एक जिला प्रशासन से मांगी पूरी रिपोर्ट

DMF now on ED's radar in Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ में अभी तक शराब और कोयला में घोटला तलाश रही ईडी ने अब डीएमएफ को लेकर जांच करने की तैयारी में है। ईडी ने इस मामले में सरकार से जानकारी मांगी है।

DMF now on EDs radar in Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ में ईडी की रडार पर अब डीएमएफ, बस्‍तर संभाग के एक जिला प्रशासन से मांगी पूरी रिपोर्ट
X
By Sanjeet Kumar

DMF now on ED's radar in Chhattisgarh रायपुर। शराब और कोयला के बाद केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर अब छत्‍तीसगढ़ की खनिज न्‍यास निधि (डीएमएफ) पर है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने राज्‍य सरकार व बीजापुर जिला प्रशासन को पत्र भेजकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) का 2016 से लेकर अब तक पूरा हिसाब मांगा है। इस करीबी सूत्र के अनुसार राज्‍य में अब तक मारे गए छापों और जांच में ईडी को डीएमएफ में भी गड़बड़ी के कुछ साक्ष्‍य मिले हैं। चर्चा है कि डीएमएफ के तार कथित कोयला घोटाला से जुड़ रहा है। चर्चा है कि इसी वजह से ईडी ने डीएमएफ को भी अपने जांच के दायरे में ले सकती है।

बीजापुर को नोटिस का श्रीकांत कनेक्‍शन DMF now on ED's radar in Chhattisgarh

बीजापुर जिला प्रशासन को नोटिस के पीछे श्रीकांत दुबे कनेक्‍शन बताया जा रहा है। श्रीकांत दुबे आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त रहे हैं। दुबे बीजापुर और कोरबा में पदस्‍थ रहे हैं। अभी वे राजनांदगांव में पदस्‍थ है। 21 जुलाई को ईडी ने राजनांदगांव स्थित उनके ठिकानों पर छापा मारा था। कोरबा में पदस्‍थाना के दौरान दुबे पर डीएमएफ में गड़बड़ी का आरोप लगा था। चार साल पहले राज्‍य सरकार ने उन्‍हें इसी मामले में निलंबित भी कर दिया था।

सरकार से भी मांगी गई डीएमएफ की जानकारी

सूत्रों के अनुसार बीजापुर से पहले ईडी ने राज्‍य सरकार को पत्र भेजकर डीएमएफ का हिसाब मांगा है। इसमें कोरबा को लेकर स्पेसिफिक जानकारी मांगी गई है। ईडी ने सरकार से डीएमएफ को लेकर कुल 7 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें वर्षवार जिलों को आंवटित फंड और खर्च आदि का विस्‍तृत ब्‍योरा शामिल है।

DMF now on ED's radar in Chhattisgarh 10 हजार करोड़ का है डीएमएफ

छत्‍तीसगढ़ खनिज संपन्‍न राज्‍य है। ऐसे में यहां डीएमएफ के तहत बड़ी राशि प्राप्‍त होती है। राज्‍य में डीएमएफ के रुप में करीब 10 हजार करोड़ रुपये सरकार के पास आता है। राज्‍य सरकार की वेबसाइट में 10513 करोड़ संग्रहण बताया गया है। डीएमएफ के तहत स्‍वीकृत कामों की लगात 11362 करोड़ और अब तक कुल व्‍यय 7928 करोड़ बताया गया है। राज्‍य में कोरबा, रायगढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर सहित कुल 12 जिला हैं जहां से ज्‍यादा डीएमएफ मिलता है।

जानिए क्‍या है डीएमएफ फंड और कहां होता है खर्च

राज्‍य में खोदे जाने वाले खनिज से एक निश्चित राशि डीएमएफ के रुप में वसूला जाता है। इस राशि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा व मूलभूत जरुरतों को पूरा करने सहित उनके कल्‍याण और प्रभावित क्षेत्र के पर्यावरण को सुधारने में किया जाता है। इस फंड के दुरुपयोग की शिकायत और आरोप पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय से ही लगते रहे हैं।

नोटिस में कोयला और कोरबा कनेक्‍शन DMF now on ED's radar in Chhattisgarh

बता दें कि ईडी राज्‍य में कोयला घोटला की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी कोरबा सहित कोयला खदान वाले क्षेत्रों में छापे मारी और जांच के बाद दो आईएएस सहित पांच से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। चर्चा है कि इन्‍हीं छापों के दौरान डीएमएफ के दुरुपयोग के भी साक्ष्‍य ईडी के हाथ लगे हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story