Begin typing your search above and press return to search.

144 करोड़ का घपला : सीबीआई ने शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम को गिरफ्तार किया, जानें क्या है मामला

144 करोड़ का घपला : सीबीआई ने शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम को गिरफ्तार किया, जानें क्या है मामला
X
By NPG News

NPG ब्यूरो. शराब नीति केस में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सिसोदिया से करीब आठ घंटे पूछताछ की गई, फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक एक अधिकारी ने सिसोदिया का नाम लिया था, जिसके आधार पर गिरफ्तारी हुई है.

सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. रविवार को सुबह वे मां का आशीर्वाद लेकर रोड शो करते हुआ सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. वे राजघाट भी गए और वहां महात्मा गांधी का आशीर्वाद लिया. सीबीआई दफ्तर तक उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे. भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया. साथ ही, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और सांसद संजय सिंह को हिरासत में ले लिया.

सिसोदिया ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए भगत सिंह शहीद हो गए थे. झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है. वहीं, उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मेहनत से पढ़ाई करें. मनीष चाचा जेल चले जाएंगे तो ये न समझें कि छुट्टी हो गई.


एलजी ने घोटाले का मुद्दा उठाया

डिप्टी सीएम सिसोदिया की जिस शराब नीति मामले में गिरफ्तारी हुई है, उसमें घोटाले का मुद्दा दिल्ली के एलजी ने उठाया था. एलजी वीके सक्सेना ने ही सीबीआई जांच की मांग की थी. बीजेपी ने इस मामले में शराब ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर 144 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई ने शराब लॉबी के साथ मिलीभगत कर दिल्ली की आबकारी नीति बदलने का आरोप लगाया है. सिसोदिया के साथ पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर आरोपी हैं.


Next Story