यहाँ पर जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने का फैसला...कार में अब मास्क लगाना जरूरी नहीं, जानें गाइडलाइंस
नईदिल्ली 4 फरवरी 2022. राजधानी दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जा चुका है. दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने का फैसला लिया गया है. डीडीएमए सूत्रों के मुताबिक, कार में अगर आप अकेले कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. डीडीएमए ने विशेषज्ञों की सलाह, कोरोना की लगातार घटते पॉजिटिविटी रेट और कोरोना की लगातार घटते केस के आधार पर ये फैसला लिया है. DDMA की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई एक्सपर्ट मौजूद रहे. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक रहेगा.
जारी की गाइडलाइंस
गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने की गाइडलाइंस को भी जारी कर दिया है. यहां देखें नई गाइडलाइंस...
फिजिकल क्लासेस में स्टूडेंट्स को बुलाने के लिए पैरेंट्स की परमिशन लेना है या नहीं, ये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने लेवल पर डिसाइड करना होगा.
'सोशल डिस्टेंसिंग' शब्द की जगह अब 'फिजिकल डिस्टेंसिंग' शब्द को यूज़ किया जाएगा.
मीटिंग और बड़े आयोजन नई गाइ़डलान के अनुसार किए जाएंगे.
गेम्स, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, डांस और अन्य आर्ट परफॉर्मेंस के दौरान भी स्कूलों को नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
फिजिकल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने के लिए स्कूल अपने लेवल पर जमीन पर मार्किंग कर सकते हैं.
गंभीर बीमारी वाले मरीजों के लिए स्कूलों को जरूरी सावधानी बरतनी होगी.
कंटेनमेंट जोन से आने वाले स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गाड़ी चलाने की परमिशन नहीं रहेगी.