केंद्रीय कर्मचारियों के DA एरियर पर फैसला...केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शाम 3:30 बजे, कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
नईदिल्ली 2 फरवरी 2022। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिल सकता है. संभव है कि इस बैठक में कर्मचारियों के रुके हुए डीए एरियर पर फैसला लिया जाए. अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को सीधे दो लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है. इसमें केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा सरकार दे सकती है. खबरों की मानें तो इस बैठक में कर्मचारियों के रुके हुए डीए एरियर पर फैसला मोदी सरकार ले सकती है.
आज की बैठक में मोदी सरकार डीए एरियर पर फैसला लेती है तो इससे कर्मचारियों को सीधे दो लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है. यह रकम एकमुश्त उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शाम 3:30 बजे शुरू होगी जिसमें कुछ फैसला मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर कर सकती है.
यहां चर्चा कर दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीनों से रुके हुए डीए को जारी करने का फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. खबरों की मानें तो बुधवार को यानी आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला मोदी सरकार ले सकती है. सरकार एक ही किश्त में डीए एरियर देकर निपटाने की योजना पर काम कर रही है. यदि ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 2 लाख रुपये पहुंच सकते हैं.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है. इसमें महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए तय होता है. बता दें कि सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को यह डीए दिया जाता है, पिछले 18 महीने से कर्मचारी अपने रुके हुए डीए की मांग कर रहे हैं और उनके डीए एरियर का मामला अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है.