Begin typing your search above and press return to search.

7 मेडिकल छात्रों की मौत: कार चालीस फ़ीट पुल से नीचे गिरी.. मौके पर दम तोड़ा सभी सात छात्रों ने

7 मेडिकल छात्रों की मौत: कार चालीस फ़ीट पुल से नीचे गिरी.. मौके पर दम तोड़ा सभी सात छात्रों ने
X
By NPG News

वर्धा,25 जनवरी 2022। स्थानीय दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के सात छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में मारे गए युवकों में गोंदिया के तिरोदा गोरेगाँव विधायक विजयभाऊ रहांगदाले के पुत्र अविष्कार रहांगदाले भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार बीति रात अविष्कार अपने दोस्तों के साथ जिसमें कि सभी मेडिकल छात्र थे, देवली से लौट रहा था। वर्धा के क़रीब सेलसुरा के पास तेज रफ़्तार कार बेक़ाबू होकर चालीस फ़ीट ऊँचे पुल से नीचे गिर गई।मौक़े पर ही सातों की मौत हो गई। पता चला है कि, सभी छात्र अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए निकले हुए थे। इस दौरान ये हादसा हुआ।

मिली सूचना के अनुसार इन मेडिकल छात्रों में एक अंतिम वर्ष, दो चौथे वर्ष के, 2 तीसरे वर्ष के जबकि एक MBBS प्रथम वर्ष का छात्र था।मृतकों में दो छात्र महाराष्ट्र जबकि शेष पाँचयू पी बिहार और उड़ीसा से संबंध रखते थे।

Next Story