DA में वृद्धि : कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में चार प्रतिशत की और वृद्धि होगी, जानें कब से मिलेगा फायदा
NPG ब्यूरो. देश के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज है. केंद्र सरकार DA और DR में चार फीसदी का इजाफा करने की तैयारी में है. केंद्र सरकार साल में दो बार DA बढ़ाती है. पहली छमाही के लिए केंद्र सरकार ने चार प्रतिशत डीए का ऐलान किया था. अगली छमाही के लिए अमूमन अक्टूबर में सरकार ऐलान करती है, लेकिन गुड न्यूज यह है कि इस बार अगस्त में ही सरकार मंजूरी दे सकती है. इस तरह चार प्रतिशत और डीए मिलने से कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिलेगा.
एक कर्मचारी को होने वाले फायदे पर विचार करें तो 18 हजार रुपए बेसिक वेतन वाले एक कर्मचारी को 42 प्रतिशत के हिसाब से 7560 रुपए डीए मिलता है. 46 प्रतिशत होने पर 8280 हो जाएगा. इस तरह हर महीने के वेतन में 720 रुपए का इजाफा होगा.
बता दें कि लेबर ब्यूरो अखिल भारतीय CPI-IW के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करता है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से डीए मिल रहा है. कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ता मिलता है. इसका कैलकुलेशन 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स का इस्तेमाल कर किया जाता है.
केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी. उस समय भत्ते को 17 फीसदी से 28 फीसदी किया था. इसके बाद अक्टूबर 2021 में 3 फीसदी की वृद्धि करते हुए इसे 31 फीसदी किया गया था. सरकार ने मार्च 2022 में कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की वृद्धि की थी. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंचा गया था. इसके बाद दो बार चार-चार फीसदी का इजाफा डीए में हुआ है