Begin typing your search above and press return to search.

DA बढ़ोतरी: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, लाखों कर्मचारियों की फिर बढ़ने वाली है सैलरी...

DA बढ़ोतरी: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, लाखों कर्मचारियों की फिर बढ़ने वाली है सैलरी...
X
By NPG News

नईदिल्ली 4 जून 2022. कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी को लेकर अच्छी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही अपने लाखों कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. यानी सरकारी कर्मचारियों को अब 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है.

लगातार 2 महीने एआईसीपीआई इंडेक्स कम हुआ, लेकिन इसके बाद मार्च में फिर से तेजी देखी गई. यह इंडेक्स जनवरी में कम होकर 125.1 पर आ गया था. इसके बाद फरवरी महीने में यह और कम होकर 125 प्वाइंट रह गया था. हालांकि मार्च महीने में यह एक झटके में 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया. इसी कारण एक बार फिर से मंहगाई भत्ते को बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार एक जुलाई से डीए को 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.

अप्रैल में जो आंकड़े आये, उसमें AICPI Index 127.7 हो गया. यदि मई और जून का आंकड़ा 127 के पार होता है, तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ सकता है. बता दें कि 1 जुलाई 2022 से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि हो सकती है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसके बढ़कर 38 फीसदी हो जाने का अनुमान है.

कोरोना महामारी के कारण बीच में कुछ समय के लिए डीए में संशोधन रुक गया था. करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई में डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. इसके बाद अक्टूबर 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया था. इस साल एक बार 3 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद यह भत्ता अभी 34 फीसदी हो चुका है.

अगर एक जुलाई से डीए को बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया तो, हर ग्रेड के केंद्रीय कर्मचरियों की सैलरी उनके पे स्केल के आधार पर बढ़ेगी. इसका सबसे ज्यादा लाभ उन कर्मचारियों को होगा, जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है. ऐसे कर्मचारियों को अभी हर महीने 19,346 रुपये डीए मिल रहा है. डीए की दर बढ़कर 38 फीसदी होने पर भत्ते की मासिक रकम 21,622 रुपये हो जाएगी.

महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा 65 लाख पेंशनभोगी भी इससे लाभान्वित होंगे. बता दें कि साल में दो बार सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है. एक बार महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है. अब 4 फीसदी की वृद्धि हुई, तो कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छा-खासा इजाफा हो जायेगा.




Next Story