हार के बाद भी ताजपोशीः पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी विधायक दल के नेता चुने गए, 23 को लेंगे 12वें मुख्यमंत्री का शपथ
देहरादून, 21 मार्च 2022। पुष्कम सिंह धामी आज विधायक दल के नेता चुन लिए गए। वे 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा आलाकमान ने आज दिन भर की बैठकों के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा दिया।
रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद सोमवार की शाम उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनेंगे। खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद फिर से पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बनेंगे।
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के ऐलान से पहले सोमवार सुबह 11 बजे उत्तराखंड के सभी विधायकों ने शपथ लिया। शाम को बीजेपी विधायकों की मीटिंग हुई, जिसमें मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगी।
पुष्कर सिंह धामी के नेता चुने जाने के बाद राजनाथ सिंह बधाई देते हुए बोले धामी ने कम समय में अपनी छाप छोड़ी, छह महीने के काम में छोड़ी छाप है।