खौफनाक स्टंट: खुद को लगाया आग, फिर इमारत की छ्त से कूदा शख्स... वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

नईदिल्ली 1 अप्रैल 2022 I सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट के हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं, कुछ लोग तो पॉप्युलर होने के लिए भी खतरनाक स्टंट करते नज़र आते हैं. खुद को पॉप्युलर करने के लिए इन दिनों लोग तरह-तरह के जानलेवा और हैरान कर देने वाले तरीके अपनाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हैरतअंगेज़ स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो देखने में काफी खतरनाक है, इस वीडियो को देखकर तो आपकी सांसे भी कुछ देर के जरूर थम जाएंगी.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखे जा रहे शख्स को एक साथ दो स्टंट करते देखा जा रहा है. स्टंट के पहले हिस्से में उसे इमारत की छत पर खड़े देखा जा रहा है. जहां उसका एक साथी उस पर आग लगा देता है, जिसके बाद वह स्टंट दिखाते हुए आग लगी होने के दौरान ही छत पर से छलांग मारते नजर आता है. फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स इसे काफी खतरनाक स्टंट बताते देखे जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छत से छलांग लगाने के बाद शख्स जमीन पर रखे फोम के गद्दों पर गिर जाता है. जहां पर उसकी टीम उस पर लगी आग को बुझा देती है.