Home > Exclusive > ज्ञानवापी मस्जिद केस में कोर्ट का अहम फैसला, कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे, 17 मई तक दोबारा सर्वे का आदेश, पढ़िये और क्या हुआ
ज्ञानवापी मस्जिद केस में कोर्ट का अहम फैसला, कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे, 17 मई तक दोबारा सर्वे का आदेश, पढ़िये और क्या हुआ
BY NPG News12 May 2022 8:52 AM GMT

X
NPG News12 May 2022 8:52 AM GMT
वाराणसी, 12 मई 2022। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कोर्ट कमिश्नर को हटाने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि 17 मई से पहले दोबारा सर्वे किया जाए। ज्ञातव्य है, मुस्लिम पक्ष कोर्ट कमिश्नर पर पक्षपात का आरोप लगाते उन्हें हटाने की मांग कर रहा था। मुस्लित पक्ष मस्जिद का वीडियोग्राफी भी नहीं करवाना चाहता।
फैसले को देखते सुरक्षा के मदे्दनजर पुलिस ने कोर्ट परिसर को खाली करा लिया था। कोर्ट के बाहर तब तक भारी गहमागहमी थी।
Next Story