जीपी को दो बजे कोर्ट पेश करेगी EOW..: सवाल दो सौ और जवाब एक का नही.. कोर्ट से फिर माँगेगी EOW रिमांड..जीपी के वकीलों की आक्रामक तैयारी

रायपुर,18 जनवरी 2022। निलंबित IPS जी पी सिंह की रिमांड अवधि समाप्त होने की वजह से EOW/ACB आज उन्हें विशेष अदालत में पेश करेंगे। सूत्रों के अनुसार EOW/ACB की टीम विशेष अदालत से फिर से रिमांड की माँग कर सकती है।हालाँकि खबरें यह भी हैं कि आय
से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी जीपी सिंह के वकील अदालत में आक्रामक सवालों की तैयारी के साथ मौजुद रहेंगे।
निलंबित ADG जी पी सिंह को अब तक EOW/ACB कुल जमा छ दिन के रिमांड पर ले चुकी है, लेकिन खबरें हैं कि EOW/ACB को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। बताया गया है कि जिन दो सौ सवालों का जवाब EOW को जीपी सिंह से चाहिए उनमें से एक का भी मुकम्मल जवाब EOW को हासिल नहीं हो रहा है।
इधर खबरें हैं कि जीपी सिंह के वकीलों की टीम स्वास्थ्यगत मसले समेत कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकारी पक्ष पर आक्रामक सवालों के साथ अदालत में बहस कर सकती है।
