Begin typing your search above and press return to search.

फिर पैर पसार रहा कोरोना: कोरोना के 4,270 नये मामले, 15 की मौत... इस राज्य ने बढ़ा दी टेंशन...

फिर पैर पसार रहा कोरोना: कोरोना के 4,270 नये मामले, 15 की मौत... इस राज्य ने बढ़ा दी टेंशन...
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 जून 2022. भारत में कोरोना के केस लगातर बढ़ रहे है। बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है। भारत में कोविड के 4,270 नये मामले सामने आए हैं. कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कोरोना से 2,619 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,76,817 हो गई है जिसमें सक्रिय मामलों की कुल संख्य 24,052 हो गई है. देश में बीते दिन कोविड के 3,962 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

महाराष्ट्र में शनिवार को 1,357 नए सामने सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई। यहां दैनिक मामलों में अचानक उछाल देखा गया है। इनमें 889 नए मामले मुंबई से थे। भारत में दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला राज्य महाराष्ट्र शुरू से कोरोना हॉटस्पॉट रहा है और इस सप्ताह सकारात्मकता दर 8% से अधिक रही है।

बंगाल में एक सप्ताह बाद शनिवार को कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण उत्तर 24 परगना जिले की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, वह कुछ समय से बीमार थी. अधिकारी ने कहा कि महिला का तेघोरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और दो जून को उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,19,574 हो गयी है.

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,025 पर ही स्थिर रही. इस बीच, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,944 पर ही स्थिर रही.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 2.07 फीसद रही. संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गये. जबकि कुल मृतक संख्या 26,212 है.

Next Story