Begin typing your search above and press return to search.

फिर बढ़ रहा कोरोना: नए मामलों में बढ़ोतरी, इन राज्यों में में सबसे ज्यादा संक्रमित... 25 हजार के पार हुए एक्टिव केस...

फिर बढ़ रहा कोरोना: नए मामलों में बढ़ोतरी, इन राज्यों में में सबसे ज्यादा संक्रमित... 25 हजार के पार हुए एक्टिव केस...
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 जून 2022. देश में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. साथ ही अब धीरे धीरे कई राज्यों में कोरोना के मामलों में भी तेजी भी देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4518 नए केस सामने आए हैं, और 9 संक्रमितों की मौत हुई है. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 2779 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,81,335 हो गई ​है, महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 701 पहुंच गई है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,782 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है. वहीं, पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार 45% केस बढ़ गए हैं.

श के 10 राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में 60% केस मिले हैं. इन सभी 10 राज्यों में पिछले 1 हफ्ते में केस तेजी से बढ़े हैं. भारत में 7 मार्च से 13 मार्च तक कोरोना के 25000 से ज्यादा केस मिले थे. वहीं, अब 30 मई से 5 जून तक 25000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले हफ्ते में 17361 केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा नए केस रिपोर्ट करने वाले पांच राज्यों में केरल (1544), महाराष्ट्र में (1494), दिल्ली (343), कर्नाटक में (301) और हरियाणा (148) हैं.

तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं। मंत्री सुब्रमण्यन ने बताया कि 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट पाया गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।


Next Story