Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना पीक अलर्ट: अगले 14 दिनों में आएगा कोरोना का पीक... चरम पर होगी तीसरी लहर....IIT स्टडी में दावा...

कोरोना पीक अलर्ट: अगले 14 दिनों में आएगा कोरोना का पीक... चरम पर होगी तीसरी लहर....IIT स्टडी में दावा...
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 जनवरी 2022. आईआईटी मद्रास का दावा है कि, अगले 14 दिनों में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आएगा. आर-मूल्य (R-value) में और गिरावट आई है. IIT मद्रास के विश्लेषण के अनुसार, 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आर-वैल्यू 1.57 दर्ज की गई, जो सात से 13 जनवरी के बीच 2.2, एक से छह जनवरी के बीच चार और 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 2.9 थी.

आर-वैल्यू बताती है कि एक व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है. अगर किसी कोरोना संक्रमित की आर-वैल्यू एक है, तो उसकी ओर से एक और व्यक्ति को संक्रमित किए जाने का खतरा है. वहीं, अगर किसी व्यक्ति की आर-वैल्यू तीन है, तो वह तीन लोगों को संक्रमित कर सकता है. आईआईटी मद्रास के विश्लेषण के अनुसार, 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आर-वैल्यू 1.57 दर्ज की गई, जो 7 से 13 जनवरी के बीच 2.2, एक से छह जनवरी के बीच 4 और 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 2.9 थी.

यह विश्लेषण आईआईटी मद्रास के गणित विभाग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमैटिक्स एंड डेटा साइंस ने कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के जरिए प्रोफेसर नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर की अध्यक्षता में किया गया था. आंकड़ों के मुताबिक मुंबई की आर-वैल्यू 0.67, दिल्ली की 0.98, चेन्नई की 1.2 और कोलकाता की 0.56 थी.आईआईटी मद्रास के गणित विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने बताया कि मुंबई और कोलकाता की आर-वैल्यू से पता चलता है कि वहां महामारी का चरम समाप्त हो गया है, जबकि दिल्ली और चेन्नई में यह अब भी एक के करीब है. उन्होंने पीटीआई को बताते हुए कहा कि इसका कारण यह हो सकता है कि ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के नए दिशानिर्देशों के अनुसार संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है और इसलिए पहले की तुलना में संक्रमण के कम मामले सामने आ रहे हैं.

झा ने बताया कि उनके विश्लेषण के अनुसार, कोरोना वायरस का चरम छह फरवरी तक आगामी 14 दिन में आ जाएगा. इससे पहले पूर्वानुमान जताया गया था कि एक फरवरी से 15 फरवरी के बीच तीसरी लहर का चरम आएगा.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,33,533 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,37,264 हो गई है. वहीं, 525 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई. इसके देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 489,409 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 259,168 लोग ठीक भी हुए.

Next Story